हैदराबाद :अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. बिग बी आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ जरूर शेयर करते हैं. ऐसे में रविवार (29 अगस्त) को उन्होंने बच्चों से जुड़े उस पल को शेयर किया है, जब वह काम के बाद समय निकालकर अपने बच्चों संग खेलते थे. दरअसल, अमिताभ ने 'राष्ट्रीय खेल दिवस' (National Sports Day) पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसे उनके फैंस दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ट्विटर के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर अपने विचार तो इंस्टाग्राम पर अपनी और परिवार से जुड़ी यादें तस्वीरों के माध्यम से शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने पत्नी जया बच्चन और दोनों बच्चे अभिषेक और श्वेता संग खुशनुमा तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बच्चों संग फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को साझा कर बिग बी ने लिखा, 'राष्ट्रीय खेल दिवस'.
इससे पहले अमिताभ ने अपने एक ब्लॉग के जरिए बताया था कि उनके घर सुबह से पानी नहीं आया था. इस ब्लॉग में बिग बी ने बताया था कि उन्हें केबीसी 13 के शूट के लिए तड़के जाना था, लेकिन पानी ना होने की वजह से उन्हें तकलीफ हुई.