मुंबईः आज करवाचौथ है और बॉलीवुड ने अपने ही अंदाज में करवाचौथ सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी धर्मपत्नी के लिए इस दिन को खास बनाया.
बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन की मोनोक्रोम तस्वीर शेयर करते हुए तीखा कैप्शन दिया.
शेयर की गई पुरानी तस्वीर में यंग जया ट्रेडिशनल कपड़े पहने किसी को लगा रही हैं जो दिख नहीं रहे.
अमिताभ बच्चन का करवाचौथ कुछ यूं हुआ खास! - जया बच्चन की मोनोक्रोम तस्वीर शेयर
करवा चौथ के दिन बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने खास अंदाज में अपनी पत्नी जया बच्चन के लिए इस दिन को खास बनाया है.
big b
पढ़ें- वैंकेया नायडू ने देखी 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी', जमकर की चिरंजीवी की तारीफ
बिग बी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'द बेटर हाफ! ... साफ दिख रहा कि अन्य बेटर हाफ फालतू है.. और दिख भी नहीं रहा.'