दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन का करवाचौथ कुछ यूं हुआ खास! - जया बच्चन की मोनोक्रोम तस्वीर शेयर

करवा चौथ के दिन बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने खास अंदाज में अपनी पत्नी जया बच्चन के लिए इस दिन को खास बनाया है.

big b

By

Published : Oct 17, 2019, 1:41 PM IST

मुंबईः आज करवाचौथ है और बॉलीवुड ने अपने ही अंदाज में करवाचौथ सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी धर्मपत्नी के लिए इस दिन को खास बनाया.

बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन की मोनोक्रोम तस्वीर शेयर करते हुए तीखा कैप्शन दिया.

शेयर की गई पुरानी तस्वीर में यंग जया ट्रेडिशनल कपड़े पहने किसी को लगा रही हैं जो दिख नहीं रहे.

पढ़ें- वैंकेया नायडू ने देखी 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी', जमकर की चिरंजीवी की तारीफ

बिग बी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'द बेटर हाफ! ... साफ दिख रहा कि अन्य बेटर हाफ फालतू है.. और दिख भी नहीं रहा.'

वेटरन एक्टर के अलावा अनिल कपूर ने भी इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है.
अभिनेता ने दौड़ने वाला एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, 'तुम्हारा सारा प्यार, दुआएं और व्रत मुझे हर दिन तेज दौड़ने और स्वस्थ रखने में मदद करता है!! हैप्पी करवा चौथ.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details