मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय(जेएनयू) में स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हुए अटैक पर रहस्यमयी ट्वीट पोस्ट किया, जिसके बाद से वह स्पॉटलाइट में आ गए हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर रविवार की रात एक इमोजी शेयर किया जिसमें दोनों हाथ जुड़े हुए थे, जैसा कि प्रार्थना के लिए किया जाता है.
अमिताभ बच्चन ने JNU अटैक पर शेयर किया रहस्यमयी ट्वीट
बिग बी का ट्वीट रविवार की शाम मास्क पहने गुंडों द्वारा जेएनयू कैंपस में स्टूडेंट्स और टीचर्स पर बर्बरता के ठीक बाद पोस्ट हुआ.
पढ़ें- बी-टाउन ने की पीयूष गोयल से मुलाकात, वेन्यू के बाहर हुआ प्रोटेस्ट
बिग बी का ट्वीट रविवार की शाम मास्क पहने गुंडों द्वारा जेएनयू कैंपस के अंदर स्टूडेंट्स और टीचर्स लाठी और रॉड से बर्बरता करने के ठीक बाद आया.
हालांकि पूरे दिन से चलने वाले घमासान के बाद घायलों की सही संख्या का पता नहीं है लेकिन करीब 20 स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस(एम्स) में भर्ती कराया गया है, जिन्हें काफी खतरनाक चोटें आई हैं, इनमें जेएनयूएसयू की प्रजिडेंट आइशी घोष भी शामिल है, रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके सर पर रॉड से वार किया गया है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ बच्चन ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखने को भी कहा.