हैदराबाद : KBC 2021 Season 13- सदी के 'महानायक' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं. बिग बी ने अपने मोस्ट पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati Season 13) का ऐलान कर दिया है. उन्होंने शो का जबरदस्त प्रोमो शेयर किया है और साथ शो के लिए रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी भी दी है. शो का ये प्रोमो बहुत मजेदार बताया जा रहा है.
बिग बी ने शो का प्रोमो शेयर कर लिखा, 'वापस आ रहे हैं केबीसी पर.' साथ ही उन्होंने लिखा कि 'प्रोमो का पार्ट 2 जल्द आ रहा है, देखने के लिए बने रहिए.'
ये भी पढ़ें : VIDEO: राखी सावंत के ड्राइवर की भाग गई बीवी, देखें 'आइटम गर्ल' संग क्या हुआ
प्रोमो में क्या है
बिग बी ने शो का जो प्रोमो शेयर किया वह बहुत दिलचस्प और मजेदार बताया जा रहा है. प्रोमो में एक गांव का सीन क्रिएट किया गया है, जिसमें सभी गांववाले एक स्कूल की बिल्डिंग बनाने के लिए पैसे जुटाने की जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. ऐसे में जब सबके प्लान फेल हुए तो उनकी आखिरी उम्मीद केबीसी में दिखी. इसके बाद प्रोमो खत्म हुआ. अब प्रोमो के दूसरे पार्ट में आगे की कहानी दिखाई जाएगी.
शो के लिए रजिस्ट्रेशन
शो के पहले प्रोमो में बताया कि गया है कि जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं. ऐसे में देखा जाए तो शो के दूसरे प्रोमो में शो के रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें : कोरोना से उबरे इस टीवी एक्टर ने एक महीने में बना ली दमदार बॉडी, देखें तस्वीरें
बिग बी के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ब्रह्मास्त्र, मेडे और गुडबॉय नजर आएंगे.