दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ ने की फिर एक टैलेंट की कद्र, वीडियो शेयर कर लिखा- 'अद्भुत' - अमिताभ बच्चन हेल्थ अपडेटस

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इन दिनों नानावती अस्पताल में एडमिट है. हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने स्वास्थ्य की जानकारी के साथ-साथ प्रेरणा देने के लिए कविताएं शेयर करते रहते हैं. बिग बी ने हाल में ही एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक लड़का माउथ ऑर्गन बजाते हुए नजर आ रहा है. जिसे देखकर बिग बी काफी प्रभावित हुए.

Amitabh shared a video of a boy playing mouth organ
Amitabh shared a video of a boy playing mouth organ

By

Published : Jul 28, 2020, 9:32 AM IST

मुंबई: अगर आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' देखी है तो आपको याद होगा कि इसमें अमिताभ माउथ ऑर्गन बजाते नजर आए थे. ऐसा ही एक वीडियो बिग बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें वह तो नहीं लेकिन एक लड़का माउथ ऑर्गन बजाता दिखाई दे रहा है. जिससे बिग बी बेहद प्रभावित नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने वीडियो को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैने ऐसा माउथ ऑर्गन पहले कभी नहीं सुना...अद्भुत, अद्भुत, अद्भुत!!

अमिताभ हमेशा ही नए टैलेंट की कद्र करते हैं और उन्हें अपने फैंस तक पहुंचाने की और पहचान दिलाने की कोशिश भी करते हैं.

बिग बी ने इससे पहले भी एक लड़की का वीडियो शेयर किया था. जिसमें उसका टैलेंट देखकर वह उनके फैन बन गए थे.

अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे म्यूजिक पार्टनर और करीबी दोस्त ने मुझे ये भेजा है.. मैं नहीं जानता कि ये कौन है, लेकिन कहना चाहता हूं कि लड़की तुम्हारे पास बहुत स्पेशल टैलेंट है, भगवान तुम पर कृपा बनाए रखे. अच्छा काम करते रहना. तुमने अस्पताल में मेरे दिन को रौशन कर दिया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ."

बिग बी ने आगे लिखा, "कर्नाटक और पश्चिमी पॉप को मिक्स करना आसान टास्क नहीं है, लेकिन इसने बेहद शानदार तरीके से इसे किया है. दोनों की शैली में कोई समझौता नहीं है .. बस कमाल है!!"

बता दें कि अमिताभ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के चलते इन दिनों नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. जिसके लिए अभिनेता अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में जलसा की पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वह फैंस का अभिवादन स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "हाथ जो आप प्यार और समर्थन में उठाते हैं, वे मेरी ताकत हैं.. यह मैं कभी भी अपने सिस्टम से गायब नहीं होने दूंगा .. इसलिए भगवान मेरी मदद करें!'

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या भी कोविड 19 से संक्रमित हैं और नानावती अस्पताल में ही सभी का इलाज चल रहा है. हालांकि बीते दिन ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आईं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बिग बी ने दोनों के घर पहुंचने पर टवीट किया, 'अपनी छोटी बिटिया , और बहुरानी को ,अस्पताल से मुक्ति मिलने पर ; मैं रोक ना पाया अपने आंसू, प्रभु तेरी कृपा अपार , अपरम्पार.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details