दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंपनी ने नहीं हटाया एड तो अमिताभ बच्चन ने भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला - अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को कुछ समय पहले एक पान मसाला विज्ञापन करने की वजह से लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. हालांकि उन्होंने वो विज्ञापन छोड़ दिया था. ई-टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक बिग बी ने अब उस पान मसाला ब्रांड के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

By

Published : Nov 21, 2021, 2:10 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को बीते दिनों एक पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने अपने 79वें जन्मदिन पर यह घोषणा की थी उन्होंने उस पान मसाला ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है. अमिताभ ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह एक प्रतिबंधित पदार्थ का विज्ञापन है.

अब पता चला है कि अमिताभ बच्चन ने इस पान मसाला ब्रांड के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है. दरअसल, अमिताभ के कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जाने के बाद भी यह विज्ञापन अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है. ई-टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन के ऑफिस से पता चला है कि 'कमला पसंद ब्रांड' को विज्ञापन का प्रसारण तुरंत रोकने के लिए लीगल नोटिस भेजा जा चुका है.'

अमिताभ बच्‍चन ने यूजर्स के कमेंट पर दिया था जवाब

बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि न केवल उन्होंने पान मसाला ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया है बल्कि इस विज्ञापन के लिए मिले पैसे को भी लौटा दिया है.

रणवीर सिंह के साथ विज्ञापन में आए थे नजर

कुछ दिन पहले बिग बी रणवीर सिंह के साथ कमला पसंद पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए थे. शाहरुख खान, अजय देवगन की तरह पान मसाले का विज्ञापन करने पर बिग बी को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

क्यों हो गए थे ट्रोल

अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था,'एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, समय पीछे ही पड़ गया. उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा था, 'प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे, क्या जरूरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा. फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपूंजियों में?

ये भी पढ़ें:KBC-13 : कपिल शर्मा ने बताया अमिताभ बच्चन के घर में मेहमानों का क्या होता है हाल

बिग बी ने यूजर को दिया था जवाब

अमिताभ बच्‍चन ने यूजर्स के कमेंट पर दिया था जवाब

बिग बी ने यूजर के कॉमेंट पर जवाब में लिखा था, 'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं. हां, यदि व्यवसाय हो तो हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है. अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था. लेकिन हां, मुझे भी ये करने में धनराशि मिलती है. हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कर्मचारी हैं उन्हें भी रोजगार मिलता है और धन भी. और मान्यवर, टटपूंजियों आपके मुंह से शोभा नहीं देता और न ही हमारे उद्योग के बाकी कलाकारों को शोभित करता है. आदर समेत नमस्कार करता हूं.'

ये भी पढ़ें:बिग बी ने शेयर किया 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर, लिखा- गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे हैं!

ABOUT THE AUTHOR

...view details