मुंबईः भारतीय कवि और दर्शनशास्त्री रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्रिब्यूट पेश किया है.
बच्चन ने अपने ट्विटर पर महान साहित्यकार की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'आज के दिन की शुभकामनाएं गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती.'
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'कवि, लेखक, दर्शनशास्त्री, शैक्षणिक संस्थाओं के रचियता, श्रेष्ठता के प्रतीक.. राष्ट्रगान के लेखक.. 'शत शत नमन' (मेरी श्रद्धांजलि).'