दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ ने जयंती पर दी रवींद्रनाथ टौगोर को श्रद्धांजलि, किया- 'शत शत नमन' - रवींद्रनाथ टैगोर बर्थ एनिवर्सरी

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए महान साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जन्मतिथि पर याद किया. टैगोर पहले भारतीय थे जिन्हें अपनी साहित्यिक रचनाओं की वजह से 1913 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था.

Amitabh Bachchan Rabindranath Tagore, ETVbharat
अमिताभ ने जयंती पर दी रबींद्रनाथ टौगोर को श्रद्धांजलि, किया- 'शत शत नमन'

By

Published : May 7, 2020, 2:01 PM IST

मुंबईः भारतीय कवि और दर्शनशास्त्री रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्रिब्यूट पेश किया है.

बच्चन ने अपने ट्विटर पर महान साहित्यकार की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'आज के दिन की शुभकामनाएं गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती.'

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'कवि, लेखक, दर्शनशास्त्री, शैक्षणिक संस्थाओं के रचियता, श्रेष्ठता के प्रतीक.. राष्ट्रगान के लेखक.. 'शत शत नमन' (मेरी श्रद्धांजलि).'

कलकत्ता (आज का कोलकाता) में 7 मई, 1891 में जन्में रवींद्रनाथ टैगोर पहले भारतीय थे जिन्होंने नोबेल पुरस्कार जीता था. उन्हें यह वैश्विक सम्मान 1913 में अपनी साहित्यिक रचनाओं के लिए दिया गया था.

पढ़ें- बिग बी को याद आया हॉलैंड का फैमिली ट्रिप, जहां अभिषेक खो ही गए थे..!

टैगोर ने कई मशहूर कविताएं, गाने लिखे और साहित्यिक रचनाएं की जिनमें भारत का राष्ट्रगान- 'जन गण मन' भी शामिल है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details