मुंबईः शनिवार को दर्शकों की फेवरेट हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूतनाथ' को 12 साल हो गए. इसके लीड स्टार अमिताभ बच्चन ने बताया कि बच्चे अभी भी उन्हें 'भूतनाथ अंकल' कहकर बुलाते हैं.
77 वर्षीय अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने किरदार की 2 फोटो शेयर करके फिल्म को याद करते हुए कैप्शन लिखा.
बिग बी ने लिखा, 'भूतनाथ के 12 साल ... बच्चे अभी भी मुझे भूतनाथ अंकल बुलाते हैं .. लेकिन किसी ने कुछ अनोखा खोज लिया है.'
अभिनेता ने अपने कैप्शन में आगे एक अनोखे संयोग के बारे में बताया. वह लिखते हैं, 'मेरी फिल्म अग्निपथ में एक शॉट है जिसमें मैं जेल में जा रहा हूं और एक कैदी को मारने के लिए गोली चला रहा हूं .. उस जेल की दीवार पर चॉक से 'भूतनाथ' लिखा हुआ था .. अग्निपथ सालों पहले बनी थी.. ये कैसे हुआ ..'