मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन, जो बॉलीवुड में सबसे पहले स्वर्गीय स्टार ऋषि कपूर के निधन की खबर की पुष्टि करने वाले थे, उन्होंने रात में एक ब्लॉग लिखते हुए अपने प्यारे चिंटू से पहली मुलाकात का वर्णन किया.
अभिनेता ने ट्विटर पर ऋषि कपूर के निधन की खबर साझा करते हुए कहा था कि उनका 'दिल टूट गया' है, हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलिट कर दिया. लेकिन फिर से रात करीब 10:30 उन्होंने अपने ब्लॉग पर नया पोस्ट साझा किया जिसका टाइटल था 'इन मेमोरियम (याद में).'
अमिताभ ने बताया, 'राज कपूर साहब ने मुझे एक शाम बुलाया था वहीं पर मैंने पहली बार ऋषि को चेंबूर के देवनार कॉटेज में देखा था. तब वो बच्चे थे. वो चाल-ढाल एकदम अलग थी. बाद में आरके स्टूडियोज में वो अक्सर दिखते थे. उन्हें बॉबी के लिए तैयार किया जा रहा था. वो बहुत बेखौफ चलते थे. कई बार तो उनका अंदाज एकदम महान पृथ्वीराज कपूर से मिलता था.'
मेगास्टार आगे लिखते हैं, 'हमने कई फिल्मों में साथ काम किया. विश्वास मानिए जब वो कुछ कहते थे आपके पास उनकी बातों का कोई विकल्प नहीं होता था. वो एकदम स्पष्ट थे. वो जितना बेहतरीन गानों पर लिप-सिंक करते थे शायद ही कोई दूसरा कर सके. फिर फिल्म के सेट पर वो अक्सर हम सभी को हंसाते रहते थे. केवल सेट पर ही नहीं अलग-अलग इवेंट्स पर भी अगर वो वहां मौजूद रहते थे महौल खुशनुमा बना रहता.'
बिग बी ने ऋषि कपूर के साथ पहली मुलाकात के पलों को किया याद, बताया- कभी अस्पताल में मिलने नहीं गए आखिरी में अमिताभ बताते हैं, 'मैं उनके चेहरे पर कभी तनाव नहीं देखना चाहता था. मैं कभी उन्हें अस्पताल देखने नहीं गया. लेकिन मुझे भरोसा है, जब वो गए होंगे तब उनके चेहरे पर मुस्कान रही होगी.'
बिग बी ने ऋषि कपूर के साथ पहली मुलाकात के पलों को किया याद, बताया- कभी अस्पताल में मिलने नहीं गए पढ़ें- ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूबे शाहरुख खान, पुरानी तस्वीर साझा कर दी श्रद्धांजलि
ऋषि कपूर गुरूवार की सुबह 8:45 पर हम सभी को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. पूरे बॉलीवुड ने उनकी याद में आंसू बहाए और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की.