मुंबई :बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने ब्लॉग में सूचित किया किया उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. उनके परिवार में बेटे अभिषेक बच्चन को छोड़कर सभी ने टीका लगवा लिया है.
अपने ब्लॉग पोस्ट में बिग बी ने लिखा, 'वैक्सीनेशन हो गया. सब ठीक रहा. अपने परिवार और स्टाफ का कल कोविड टेस्ट करवाया था. आज नतीजा आ गया है. सभी स्वस्थ हैं, नेगेटिव हैं इसलिए टीका लगवा लिया. सिर्फ अभिषेक बाकी हैं. वह अभी शूटिंग में हैं. कुछ दिनों में वापस लौटकर वह भी लगवा लेंगे.'