दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी ने प्रमोट किया 'वियर द मास्क' इनिशिएटिव, सितारों ने दिया साथ - वियर द मास्क इनिशिएटिव

अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के भाई और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर के नए इनिशिएटिव 'वियर द मास्क' को प्रमोट करते हुए सोशल मीडिया पर खास तस्वीर पोस्ट की. इस इनिशिएटिव में कई अन्य सितारों ने भी साथ दिया.

amitabh bachchan wear the mask, ETVbharat
बिग बी ने प्रमोट किया 'वियर द मास्क' इनिशिएटिव, सितारों ने दिया साथ

By

Published : May 25, 2020, 12:58 PM IST

मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने खास दोस्त और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर के नए इनिशिएटिव 'वियर द मास्क' को प्रमोट किया.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कोलाज तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने अपने ब्लू स्वेटर के ऊपरी हिस्से को मास्क की तरह इस्तेमाल करके पोज दिया है.

कोरोना वायरस के दौरान बचाव के लिए मास्क पहहने की जरूरत को प्रमोट करते हुए बिग बी समेत कई सितारों ने इस इनिशिएटिव में हिस्सा लिया.

सीनियर बच्चन द्वारा साझा की गई तस्वीर में क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, ऋतिक रोशन, सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं.

बच्चन ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वियर द मास्क .. प्यारे दोस्त और फोटोग्राफर @avigowariker द्वारा शुरू किया गया इनिशिएटिव.'

पढ़ें- सलमान ने लॉन्च किया नया ब्रांड, कहा- 'रहो फ्रेश, रहो सेफ'

अविनाश गोवारिकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सभी सितारों की अलग-अलग तस्वीरें भी साझा की है. टाइगर ने भी संदेश को ज्यादा से ज्यादा फैलाने के लिए अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details