दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ ने पाक के खिलाफ मिली जीत पर भारत के U19 टीम को दी बधाई - Amitabh Bachchan updates

अमिताभ बच्चन ने मंगलवार के दिन यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना को ICC U19 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने पर बधाई दी. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan news, Amitabh Bachchan  updates, Amitabh Bachchan praises India U19 team
अमिताभ ने पाक के खिलाफ मिली जीत पर भारत के U19 टीम को दी बधाई

By

Published : Feb 5, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:54 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मंगलवार के दिन ICC U19 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर पूरी टीम को बधाई दी.

पढ़ें: 'झुंड' का टीजर आउट, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना की प्रशंसा करते हुए, बच्चन ने ट्वीट किया, 'वर्ल्डकप क्रिकेट U19...भारत पाकिस्तान को 10 विकेट से हराता है...हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया. बहुत-बहुत बधाई...आप अभी फाइनल में हैं.'

यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने मंगलवार को सेनवेज पार्क में ICC U19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर दस विकेट की आसान जीत दर्ज की और टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.

173 रन का पीछा करते हुए, भारतीय सलामी बल्लेबाज जायसवाल और सक्सेना ने सतर्कता से खेला और 176 रनों की नाबाद साझेदारी की.

बात करें बिग बी के वर्कफ्रंट की तो, वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इस साल बिग बी 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'गुलाबो सीताबो' में नजर आएंगे.

'झुंड' में पहली बार सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' के निर्देशक और सदी के महानायक सीनियर बच्चन की वर्किंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

इसके अलावा अभिनेता इसी साल अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अभिनेता के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल्स में हैं .इसके बाद अभिनेता यंग सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के साथ शूजित सरकार की सोशल कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे. फिल्म में पहली बार बिग बी और आयुष्मान साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.

इनपुट-एएनआई

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details