हैदराबाद :अमिताभ बच्चन इकॉनोमिस्ट गीता गोपीनाथ पर सेक्सिस्ट टिप्पणी करने के लिए नेटिजेंस द्वारा ट्रोल हो रहे हैं. पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक एपिसोड के दौरान, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा था कि इतने सुंदर चेहरे को कोई इकोनॉमी के साथ नहीं जोड़ सकता है.
अमिताभ के इस टिप्पणी पर नेटिजेंस का गुस्सा फूटा है. सोशल मीड्या यूजर्स के हिसाब से अभिनेता ने सेक्सिस्ट कमेंट किया है.
सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा हो रहे हैं ट्रोल बता दें कि इकॉनोमिस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो से एक वीडियो को ट्वीट किया है. जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआ है.
सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा हो रहे हैं ट्रोल इस वीडियो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठी प्रतियोगी से सवाल पूछते है कि इमेज में दिखाया जाने वाला अर्थशास्त्री किस संगठन का मुख्य इकॉनोमिस्ट रहा है. गोपीनाथ की फोटो आने पर अभिनेता कहते हैं हैं कि इतना खूबसूरत चेहरा है, इकोनॉमी के साथ इन्हें कोई जोड़ ही नहीं सकता.
पढ़ें : अमिताभ ने उम्मीद जताई कि पोलियो की तरह देश से कोरोना वायरस भी खत्म हो जाएगा
हांलाकि अभिनेता से मिली इस तारीफ से गीता गोपीनाथ काफी खुश हैं, उन्होंने ट्वीट किेए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी होने के नाते मेरे लिए यह बहुत स्पेशल है.