मुंबई : बीते दिनों दो महान कलाकार इरफान खान और ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री को और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है.
इरफान खान का 29 अप्रैल को तो वहीं एक्टर ऋषि कपूर का30 अप्रैल को निधन हुआ. इस खबर से बॉलीवुड सदमे में है.
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार सहित कई कलाकारों ने दोनों कलाकारों के निधन पर गहरा दुख जताया और इसे बड़ी क्षति बताया.
इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक और पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह इरफान खान और ऋषिकपूर के निधन पर अपना दुख जताते नजर आ रहे हैं. बिग बी ने इरफानऔर ऋषि के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "बड़े सेलेब्रिटी का निधन बनाम छोटे सेलेब्रिटी का. पूर्व की तुलना में बादके लिए दुख बहुत तीव्र हो जाता है... क्यों? क्योंकि बाद में आप अवसर की हानि होने के बाद दुख जताते हैं. अवास्तविक संभावनाएं."