मुंबई : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अदाकारा नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने सोमवार को एक बार फिर फिल्म गुडबाय की शूटिंग (Goodbye Shooting) शुरू की. महाराष्ट्र सरकार ने एक सप्ताह पहले राज्य में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फिल्म और टीवी उद्योग को कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी थी. बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) के बैनर तले बन रही फिल्म गुडबाय की शूटिंग, देश में अप्रैल में आई कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रोक दी गई थी.
निर्माण बैनर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अभिनेताओं ने 'गुडबाय' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. बच्चन ने इंस्टाग्राम पर मास्क पहने हुए एक सेल्फी साझा की और लिखा, सुबह सात बजे... काम पर जा रहा हूं... लॉकडाउन 2.0 के बाद शूटिंग का पहला दिन पैंगोलिन मास्क के साथ.. हर दिन हर तरह से चीजें बेहतर होती जाएंगी. नीना गुप्ता ने भी 'वैनिटी वैन' के अंदर दाखिल होते हुए एक वीडियो साझा किया और लिखा 'शूटिंग पर वापस.'