मुंबई : भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज खिलाड़ी बलबीर सिंह का निधन हो गया है. सोमवार के दिन उन्होंने आखिरी सांस ली.
पिछले कुछ दिनों से वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. उनके नाम कई ऐतिहासिक हॉकी मैच और रिकॉर्ड रहे थे.
बलबीर सिंह के निधन की खबर से खेल जगत बहुत उदास है. साथ ही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
बिग बी ने बलबीर सिंह को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है. साथ ही अपने स्कूल के दिनों को याद किया. अमिताभ ने बलबीर सिंह की तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'दिग्गज बलबीर सिंह का निधन हो गया. उनकी प्रतिभा और हॉकी के मैदान पर उनकी उपलब्धियां मेरे स्कूल के दिनों में 1948 के बाद से एक महान बात थीं. एक शानदार चैंपियन और भारत का गौरव'.
अमिताभ के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार ने भी बलबीर सिंह के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अभिनेत्री से नेता बनीं किरण खेर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि बलबीर सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1924, हरिपुर खालसा में हुआ था. दुनिया में अपनी हॉकी का लोहा मनवाने वाले सरदार बलबीर सिंह भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन खेल प्रशंसकों के दिलों में वह हमेशा अपनी जगह बनाए रखेंगे.