मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ऐसे में बिग बी अस्पताल से आए दिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अपना हाल ए दिल बयां करते रहते हैं.
हाल ही में बिग बी ने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इन दिनों उन्हें अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की याद सता रही है.
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेता ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''बाबूजी की कविता के कुछ पल. वह इसी तरह गाया करते थे कवि सम्मेलनों में. अस्पताल के अकेले पन में उनकी बहुत याद आती है और उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूं.''
बिग बी द्वारा साझा किए गए वीडियो में वह अपने पिता द्वारा रचित कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं.
इसके अवाला अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जीवन में चुनौतियां तो निश्चित हैं; लेकिन हार जाना वैकल्पित, रुचिपूर्ण, संदिग्ध - जिसके संबंध में किसी प्रकार का अनिश्चय हो.'
उसके बाद भी अभिनेता ने अपनी एक फोटो शेयर की है जो काफी मज़ेदार है. यह फोटो तो पुरानी है, लेकिन इस फोटो में नया यह है कि उनकी पूरी फोटो पर लाल लिपिस्टक से किस के मार्क नज़र आ रहे हैं. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'दुश्मन बनाने के लिए ज़रूरी नहीं लड़ा जाए, आप थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो ख़ैरात में मिलेंगे.'
साथ ही आज सावन के सोमवार के अवसर पर अमिताभ ने भगवान की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'हे ईश्वर आपकी कृपा बनी रहे.'
इसके पहले अभिनेता ने अपने एक ब्लॉग में बताया था कि कोरोना वायरस का असर मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है.
बता दें, अमिताभ बच्चन के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हैं. सभी का इस समय मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है.