दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KBC 13 : अमिताभ बच्चन ने भज्जी की गेंद पर जड़े चौके-छक्के, दंग रह गए इरफान पठान - अमिताभ भज्जी

कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस शुक्रवार टीम इंडिया के दो गेंदबाज हरभजन सिंह और इरफान पठान नजर आने वाले हैं. प्रोमो वीडियो में बिग बी केबीसी के मैदान में किक्रेट खेल रहे हैं.

amitabh bachchan
अमिताभ बच्चन

By

Published : Dec 17, 2021, 6:09 PM IST

हैदराबाद :अमिताभ बच्चन का टीवी का दो दशक पुराना क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' आज भी हिट है. शो अपने 13वें सीजन में भी कमाल कर रहा है. शो के शुक्रवार के एपिसोड का प्रोमो चैनल ने शेयर किया है. इस शुक्रवार शो में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और इरफान पठान नजर आएंगे.

चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की झलक दर्शकों संग शेयर की है. इस दो मिनट के वीडियो में देखा जा रहा है कि टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान और स्पिनर हरभजन सिंह शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे हैं.

इरफान पठान ने शो में अमिताभ बच्चन से कहा, 'दुनिया के लीजेंड खिलाड़ियों के साथ खेल लिए, लेकिन एक लीजेंड रह गये हैं. इस पर अमिताभ ने पूछा कौन? तो इरफान ने कहा कि आप. इसके बाद शो को क्रिकेट के मैदान में तब्दील कर दिया जाता है.

वहीं, हाथ में बैट पकड़े अमिताभ बच्चन अपनी पॉजिशन लेते हैं और दूसरे छोर पर भज्जी गेंदबाजी के लिए तैयार हो जाते हैं. इरफान पठान इस मैच में कमेंट्री करते दिख रहे हैं. कमाल की बात यह है कि इस मैच में बिग बी ने भज्जी की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाया.

वहीं, दूसरे वीडियो में भज्जी और इरफान शो में खेल से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते नजर आ रहे हैं. बिग बी ने दोनों खिलाड़ियों से पूछा कि मैदान में किस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा डर लगता है. इस पर भज्जी ने बताया कि 1998 में वह प्रैक्टिस के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहे थे.

भज्जी ने आगे बताया कि जब उन्होंने पहली गेंद फेंकी तो सचिन ने डिफेंस कर गेंद को रोक दिया और अपना सिर नीचे झुकाया. भज्जी ने बताया कि उन्हें लगा सचिन नीचे सिर कर उन्हें बुला रहे हैं. जब दूसरी गेंद के बाद भी जब सचिन ने ऐसा किया तो भज्जी सचिन के पास गए और पूछा पाजी ठीक है. सचिन ने हां में जवाब दिया.

फिर भज्जी ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि सिर हिलाना सचिन की आदत और वह ऐसा कर अपना हेलमेट ठीक करते हैं. यह किस्सा सुनने के बाद शो में बिग बी समेत सभी ने जमकर ठहाके लगाए.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को बनाकर खिलाया हलवा, एक्टर ने दिया ये कॉम्पलिमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details