दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी ने 'ब्रह्मास्त्र' के को स्टार्स के साथ शेयर की तस्वीर, कहा-'यह बेहद टैलंटेड हैं' - ranbir kapoor

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'ब्रह्मास्त्र' के को स्टार्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर के साथ बिग बी ने उनकी काफी प्रशंसा भी की.

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan news, Amitabh Bachchan updates, Amitabh Bachchan shares photo with Brahmastra co stars, ranbir kapoor, alia bhatt
बिग बी ने 'ब्रह्मास्त्र' के को स्टार्स के साथ शेयर की तस्वीर, कहा-'यह बेहद टैलंटेड हैं'

By

Published : Feb 29, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:18 PM IST

मुंबई : अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपने सह-कलाकारों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं.

77 वर्षीय सीनियर बच्‍चन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर आलिया के साथ एक तस्‍वीर शेयर की है और उनकी काफी प्रशंसा की. फोटो में दोनों एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे हैं. सेट की तस्‍वीर शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि वह बेहद टैलंटेड हैं.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर 'रॉकस्टार' अभिनेता के साथ भी कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह सेट पर बैठे नजर आ रहे हैं.

साझा की गई तस्वीरों की श्रृंखला में, बच्चन को इयरप्लग के उपयोग पर रणबीर के निर्देशों का पालन करते हुए देखा जाता है.

मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन जल्‍द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्‍टार्स के साथ स्‍क्रीन स्‍पेस शेयर करते नजर आएंगे.

बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ, रणबीर और आलिया के अलावा नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्‍म में शाहरुख खान का भी एक स्‍पेशल रोल होगा.

पढ़ें : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : दर्शकों पर चला तापसी के 'थप्पड़' का जादू, कमाए इतने करोड़

डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की यह फिल्‍म 2020 की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍मों में से एक है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्‍म 4 दिसंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details