मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सुंदर विंटेज कार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह इसके सामने स्पीचलेस हैं.
अभिनेता ने अपने घर के बाहर खड़ी येलो कार की तस्वीर साझा की है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'कई बार ऐसा होता है कि आप स्पीचलेस हो जाते हैं. मैं इसे एक्सप्रेस तो करना चाहता हूं. लेकिन कर नहीं पा रहा.'
कार एक चमकदार पीली फोर्ड प्रीफेक्ट है. जो कि 1938 और 1961 के बीच प्रोडक्शन में थी और यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूएस, न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना और कनाडा में बेची गई थी.