दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन ने हथेली पर लगवाया 'होम क्वारंटीन' का ठप्पा - अमिताभ बच्चन होम क्वारंटीन

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनके हाथों पर 'होम क्वारंटीन' का ठप्पा लगा हुआ है. अभिनेता सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए तेजी से संदेश फैला रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एक कविता और उसके बाद वीडियो साझा किया था जिसमें कोरोना से बचने के उपायों के बारे में बताया गया था.

ETVbharat
अमिताभ बच्चन ने हथेली पर लगवाया 'होम क्वारंटीन' का ठप्पा

By

Published : Mar 18, 2020, 3:54 PM IST

मुंबईः कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने हाथ की तस्वीर साझा की है जिसमें 'होम क्वारंटीन' का ठप्पा लगा है.

मंगलावर देर रात, अभिनेता ने इस तस्वीर को ट्वीट किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुंबई में हाथों पर वोटर वाली स्याही से ठप्पा लगना शुरू हुआ है... सुरक्षित रहें, सावधान रहे और अगर संक्रमित हों तो अलग रहें.'

पढ़ें- कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए 'सेफ हैंड चैलेंज' का हिस्सा बनीं अनुष्का शर्मा

बच्चन कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोजाना ही संदेश साझा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर ही कविता पोस्ट की थी और उससे पहले वीडियो साझा किया था जिसमें कोरोना से बचने के उपायों के बारे में बताया गया था. अभिनेता ने अपने घर पर रविवार को फैंस से मिलने वाला प्रोग्राम भी कैंसिल कर दिया है.

इसी बीच एक और बॉलीवुड आइकॉन दिलीप कुमार ने सोमवार को बताया कि वह आइसोलेशन में रह रहे हैं ताकि कोरोना से बचा जा सके.

खैर, मुंबई नगरपालिका ने अमिताभ बच्चन को संदेश फैलाने के लिए शुक्रिया कहा.

इसी बीच, भजन गयाक अनूप जलोटा ने मंगलवार को बताया कि वह मुंबई के एक होटल में आइसोलेशन में रह रहे हैं ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके. 66 वर्षीय गायक यूरोप में एक कॉन्सर्ट करके लौटे हैं.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details