मुंबईः हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से हाल ही में सम्मानित हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया.
मेगास्टार ने अपने ट्विटर के जरिए आभार व्यक्त करते हुए लिखा, '...मेरा आभार और मेरा प्यार इस महान देश के लोगों के लिए, इंडिया.. इस सम्मान के लिए.'
बिग बी ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड स्वीकारते हुए अपनी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भी तस्वीर शेयर की है और उसके साथ अवॉर्ड सेरेमनी का वीडियो लिंक भी शेयर किया है.
बिग बी हुए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, सोशल मीडिया पर व्यक्त किया आभार - अमिताभ बच्चन ने फैंस का आभार व्यक्त किया
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुक्रिया कहा.
पढ़ें- आयुष शर्मा ने शेयर की न्यूबॉर्न बेबी गर्ल आयत की तस्वीर
इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को भारतीय सिनेमा के पिता माने जाने वाले धुंदीराज गोविंद फाल्के के नाम पर 1969 में शुरू किया गया था. इसमें भारतीय सिनेमा के विकास और बेहतरी में अमर योगदान देने वाले कलाकारों को केंद्रीय सरकार की तरफ से स्वर्ण कमल और 10 लाख रूपये के कैश प्राइज से नवाजा जाता है.
आखिरी बार हिट फिल्म 'बदला' में नजर आए अभिनेता को 4 बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. अभिनेता को फिल्म 'अग्निपथ', 'ब्लैक', 'पा' और 'पीकू' जैसी शानदार फिल्मों में अपने कमाल के परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड के खिताब से नवाजा गया. अभिनेता ने अपना एक्टिंग डेब्यू 1969 की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से किया था.
अभिनेता को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.
इनपुट्स- एएनआई