दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन ने कोरोना नेगेटिव होने की खबरों का किया खंडन - अमिताभ अस्पताल से छुट्टी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद के कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की खबरों को नकार दिया है. एक्टर ने टवीट कर लिखा है कि यह खबर गलत है, गैरजिम्मेदार और फर्जी है. बताया जा रहा था कि अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.

Amitabh denied Tests Negative For Coronavirus
Amitabh denied Tests Negative For Coronavirus

By

Published : Jul 23, 2020, 5:36 PM IST

मुंबई: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की हेल्थ को लेकर खबरें थीं कि एक्टर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. हालांकि अब बिग बी ने खुद इन खबरों का खंडन कर इन्हें फर्जी बताया है.

एक्टर ने टवीट कर लिखा है कि यह खबर गलत है, गैरजिम्मेदार और फर्जी है.

बता दें कि अमिताभ और अभिषेक को कोरोना के मामूली लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो वहीं कोरोना से संक्रमित ऐश्वर्या राय और 8 साल की बेटी आराध्या 'जलसा' बंगले में होम क्वारंटीन थीं, लेकिन बुखार, सांस लेने में तकलीफ और गले में दर्द होने के चलते ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ 17 जुलाई की रात को नानावती में भर्ती हो गई थीं.

सूत्र के मुताबिक ऐश्वर्या राय और आराध्या की तबीयत भी ठीक है, मगर फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता है कि ऐश्वर्या और आराध्या को भी अमिताभ और अभिषेक के साथ ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी या नहीं. हो सकता है कि दोनों को कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड़े.

बता दें कि अमिताभ बच्चन जब से अस्पताल में भर्ती हुए तभी से फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. बिग बी भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details