दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के एक कोविड-19 देखभाल केन्द्र को दो करोड़ रुपये दिए दान - अमिताभ बच्चन लेटेस्ट न्यूज

अमिताभ बच्चन ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में शुरू किए गए श्री गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केन्द्र को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दो करोड़ रुपये दान दिए हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.

Amitabh Bachchan contributes Rs 2 cr to Delhi Covid-19 facility
अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के एक कोविड-19 देखभाल केन्द्र को दो करोड़ रुपये दिए दान

By

Published : May 10, 2021, 2:31 PM IST

मुंबई :मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में शुरू किए गए श्री गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केन्द्र को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दो करोड़ रुपये दान दिए हैं.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.

सिरसा ने रविवार को ट्वीट किया, 'सिख महान है, उनक सेवा को सलाम, अमिताभ बच्चन जी ने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केन्द्र को दो करोड़ रुपये का योगदान देते समय यह शब्द कहे.'

पढ़ें : सांसद किरण खेर की मौत को लेकर फैली झूठी खबर, अनुपम खेर को करना पड़ा ट्वीट

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है, बच्चन हर दिन केन्द्र में चल रहे काम के बारे में पूछते थे. मध्य दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में सोमवार दोपहर से 300 बिस्तर वाले गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केन्द्र को खोला गया है.

अन्य एक ट्वीट में सिरसा ने बताया कि 78 वर्षीय अभिनेता ने इस केन्द्र के लिए विदेश से ऑक्सीजन सिलेन्डर भी मंगवाए हैं. उन्होंने कहा, 'वह केवल बड़े पर्दे के ही नहीं असल जिंदगी में भी एक नायक हैं.'

बच्चन ने रविवार को प्रसारित किए गए 'वैक्स लाइव: द कंसर्ट टू रियुनाइट द वर्ल्ड' के दौरान वैश्विक समुदाय से वैश्विक महामारी की दूसरी लहर की मार झेल रहे भारत की मदद करने की अपील की थी.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 13,336 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 273 और लोगों की मौत हुई.

(इनपुट - भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details