दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन ने कैटरीना कैफ के ससुर को लेकर कही ये बात, विक्की कौशल ने दिया ये रिएक्शन - विक्की कौशल के पिता

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल संग एक मोनोक्रोम फोटो साझा किया है. तस्वीर में अमिताभ और शाम कौशल एक-दूजे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर बिग बी ने लिखा है.

Amitabh bachchan
अमिताभ बच्चन

By

Published : Dec 15, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 11:30 AM IST

हैदराबाद :कैटरीना कैफ और विक्की कौशल और उनके परिवार को अभी भी शादी की बधाईयां पहुंच रही हैं. बॉलीवुड जगत ने कपल को भर-भरकर शादी की बधाईयां दी हैं. अब इस कड़ी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ गया है. अमिताभ बच्चन ने कैटरीना कैफ के ससुर और विक्की कौशल के पिता शाम कौशल संग सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. बिग बी ने इस तस्वीर के साथ विक्की कौशल के पिता और उनके परिवार के बहुत अच्छी बात लिखी है.

अमिताभ बच्चन और शाम कौशल

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल संग एक मोनोक्रोम फोटो साझा किया है. तस्वीर में अमिताभ और शाम कौशल एक-दूजे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर बिग बी ने लिखा है, 'एक्शन डायरेक्टर शाम (श्याम) कौशल, विक्की के पिता के साथ सेट पर.. सालों से उनके साथ काम करता आ रहा हूं.. एक बेहद शांत और शालीन व्यक्ति.. वधाईयां वधाईयां वधाईयां'. बिग बी के इस पर पोस्ट पर विक्की कौशल ने हार्ट इमोजी शेयर कर बिग बी का हाथ जोड़ आभार जताया है.

बता दें, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक वेडिंग एड शूट किया था, इस एड में बिग बी ने कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका अदा की थी. इस दौरान कैटरीना की तस्वीरें बहुत वायरल हुई थीं और कहा जा रहा था कि कैटरीना ने शादी कर ली, लेकिन तब तक कैटरीना ने शादी नहीं की थी.

इधर, कपल बीती मंगलवार की शाम हनीमून मनाकर मुंबई लौटा और पैपराजी से रूबरू हुआ. पैपराजी ने भी मौके का पूरा फायदा उठकर कपल की जमकर तस्वीरें निकालीं और शादी की ढेरों बधाईयां दीं. इस दौरान विक्की-कैटरीना से पैपराजी ने पूछा How's The Josh? तो कपल शर्म के मारे लाल हो गया.

बता दें, How's The Josh? विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' (2019) का ब्लॉकबस्टर डायलॉग है. वहीं, पैपराजी ने भी कैटरीना को भाभी कहकर बुलाया.' कपल बहुत जल्द मुंबई में बॉलीवुड जगत को एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा.

ये भी पढ़ें : हनीमून से लौटे कैटरीना-विक्की से How's The Josh पूछने पर शर्म से लाल हुआ कपल

Last Updated : Dec 15, 2021, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details