दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर रिलीज़, इस नायक की कहानी पर आधारित है फिल्म - amitabh bachchan chiranjeevi starer film

अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का धमाकेदार टीज़र मंगलवार को रिलीज़ हो गया है. सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन को दिखाएगा, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ पहला विद्रोह शुरू किया था.

Courtesy: Twitter grab

By

Published : Aug 20, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:01 PM IST

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर आज रिलीज हो गया है. यह फिल्म आजादी की जंग के पहले नायक उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी है.

'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' फिल्म के टीजर में भारत की आजादी के नायक भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और मंगल पांडे का जिक्र किया गया है. फिल्म की कहानी में उस गुमनाम योद्धा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी बताई गई है. जिन्होंने भारत में अंग्रेजों के खिलाफ जंग का आगाज किया था. फिल्म में नरसिम्हा रेड्डी का किरदार चिरंजीवी निभा रहे हैं. अभिनेता की पिछली फिल्मों की तुलना में इस फिल्म में उनका लुक बेहद दमदार लग रहा है. फिल्म के टीजर में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली है.

'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' फिल्म के निर्माता राम चरण और निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी हैं. यह पहला मौका है जब साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में किच्चा सुदीप, रवि किशन, निहारिका, जगपति बाबू, विजय सेतुपति, तमन्ना भाटिया, ब्रह्माजी और नयनतारा भी मुख्य किरदारों में हैं.

यह फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. हिंदी में इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट रिलीज कर रही है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details