मुंबई: साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर आज रिलीज हो गया है. यह फिल्म आजादी की जंग के पहले नायक उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी है.
'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' फिल्म के टीजर में भारत की आजादी के नायक भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और मंगल पांडे का जिक्र किया गया है. फिल्म की कहानी में उस गुमनाम योद्धा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी बताई गई है. जिन्होंने भारत में अंग्रेजों के खिलाफ जंग का आगाज किया था. फिल्म में नरसिम्हा रेड्डी का किरदार चिरंजीवी निभा रहे हैं. अभिनेता की पिछली फिल्मों की तुलना में इस फिल्म में उनका लुक बेहद दमदार लग रहा है. फिल्म के टीजर में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली है.