दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : बिग बी ने 'संडे दर्शन' को किया रद्द, कहा-'सावधान रहें' - अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन पिछले 37 सालों से हर रविवार को जुहू स्थित अपने आवास 'जलसा' में प्रशंसकों से मिलते हैं. उनके इस साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम का नाम 'संडे दर्शन' होता है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिग बी ने आज इसे रद्द कर दिया है.

amitabh bachchan, amitabh bachchan news, amitabh bachchan updates, amitabh bachchan shares post on twitter handle,amitabh bachchan canceled sunday darshan, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन ने संडे दर्शन को किया रद्द
कोरोना वायरस : बिग बी ने 'संडे दर्शन' को किया रद्द, कहा-'सावधान रहें'

By

Published : Mar 15, 2020, 12:06 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ सारी अपडेट्स साझा करते रहते हैं. उनके अभिनय, आचरण और अंदाज को सभी खूब पसंद करते हैं.

अभिनेता ने देश और दुनिया भर में चल रहे कोरोनो वायरस के प्रकोप को लेकर प्रशंसकों के साथ अपनी संडे मीट को रद्द कर दिया है.

इस बात की जानकारी उन्होंने एक स्पेशल मैसेज पोस्ट कर अपने फैंस को दी.

सदी के महानयाक पिछले 37 सालों से हर रविवार को जुहू स्थित अपने आवास 'जलसा' में प्रशंसकों से मिलते हैं. उनके इस साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम का नाम 'संडे दर्शन' होता है. भारी मात्रा में प्रशंसक उनसे मिलने आते हैं. लेकिन आज ये दर्शन नहीं पाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरे सभी शुभचिंतकों और फैन्स से प्रार्थना है कि आज 'जलसा' के गेट पर न पहुंचें. संडे मीट पर मैं नहीं आने वाला हूं. सावधान रखें.. सुरक्षित रहें. उन्होंने आगे लिखा, संडे का दर्श जलसा पर स्थागित है, कोई वहां जमा ना हों आज शाम को. सुरक्षित रहें.

हाल ही में बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने देश में कोरोना के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई थी. बिग बी ने लोगों से कोरोना से सावधान रहने की अपील की और अपनी बातों को चंद पंक्तियों में में जाहिर की थी. वे अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं और काफी एक्टिव रहते हैं.

पढ़ें : कोरोना वायरस : बिग बी ने सुनाई एक कविता कहा-'आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस समय 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग भी कोरोना वारस की वजह से रोक दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details