मुंबई:बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अभिनेता आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट एक बार फिर बदलकर अगले साल 17 अप्रैल कर दी गई है. फिल्म में बिग बी और 'अंधाधुन' अभिनेता पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे.
पढ़ें: अमिताभ ने फोटो शेयर कर पिता को मिलने जा रहे सम्मान का किया जिक्र
निर्माताओं ने एक बयान में कहा, 'शुजीत सरकार की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा 'गुलाबो सिताबो', जिसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना पहली बार एक साथ अभिनय कर रहे हैं, अब 17 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.'
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म के एक पोस्टर को शेयर कर इस बात की जानकारी दी. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अब 17 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी, प्रोड्यूस्ड बाय शील कुमार एण्ड रॉनी लाहिड़ी.'