दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी ने एक बार फिर बढ़ाया मदद का हाथ, दिहाड़ी मजदूरों के लिए जुटाए 12 हजार के कूपन - Amitabh bachchan arranged 12000 corona relief coupons

अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के कारण अपनी जिंदगी से जूझ रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. बिग बी ने तेलुगू राज्यों में दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 12 हजार के कूपन जुटाए हैं. इस बात की जानकारी साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी.

बिग बी ने एक बार फिर बढ़ाया मदद का हाथ, दिहाड़ी मजदूरों के लिए जुटाए 12 हजार के कूपन
बिग बी ने एक बार फिर बढ़ाया मदद का हाथ, दिहाड़ी मजदूरों के लिए जुटाए 12 हजार के कूपन

By

Published : Apr 17, 2020, 2:51 PM IST

मुंबई :कोरोना वायरस दुनिया भर के कई देशों के लिए मुसीबत बना हुआ है. भारत मेंभी इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है.

लॉकडाउन के बीच इस वायरस से जंग लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया है. हर कोई अपने-अपने तरीके से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहा है. इसी प्रयास के तहत अब तक कई बॉलीवुड सितारे आर्थिक योगदान दे चुके हैं.

वहीं हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

बिग बी ने तेलुगू राज्यों में दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 12 हजार के कूपन जुटाए हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, 'अमित जी ने 12000 कोरोना रिलीफ कूपन का इंतजाम किया है, जिसमें से तेलुगू राज्य की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों के हर परिवार को 1500 रुपये दिए जाएंगे. ‘बिग बी’ को बहुत-बहुत धन्यवाद इस अभूतपूर्व मुहिम के लिए. यह कूपन बिग बाजार के स्टोर में रिडीम किए जा सकते हैं'.

बता दें कि चिरंजीवी का एक चैरिटी ट्रस्ट है जिसमें अब कोरोना क्राइसिस चैरिटी बनाई गई है. इसके जरिए वह लॉकडाउन के दौरान तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के डेली वेज वर्कर्स को जरूरी चीजें उपलब्ध करा रहे हैं.

चिरंजीवी ने हाल ही में तेलुगू सिने वर्कर्स को फूड सप्लाई उपलब्ध कराने वाला वीडियो ट्वीट किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि 'कोरोना क्राइसिस चैरिटी द्वारा फिल्म इंडस्ट्री के डेली वेज वर्कर्स को वितरित की जा रही फूड सप्लाई को भी सभी केयर के साथ संभाला जा रहा है'.

बात करें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो लगभग सभी सेलेब्रिटीज अपने-अपने तरीके से इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटे हुए हैं. अमिताभ बच्चन आर्थिक योगदान के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए कोरोना से जंग के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details