मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: Tweet Today: अक्षय ने बताई बैलबॉटम की रिलीज डेट, दीपिका ने किया नई फिल्म का ऐलान
दिव्यांका ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन उनका दुपट्टा पकड़कर उन्हें कहीं ले जाते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो पर दोनों स्टार्स के फैन खूब सारे कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो के साथ अभिनेत्री ने लोगों से इसका कैप्शन देने की भी मांग की है. उन्होंने लिखा है, 'आप इसको क्या कैप्शन देंगे? बिग बी, जो कि लीजेंड ऑफ बिग स्क्रीन हैं, मुझे उनसे कुछ और बातें सीखने को मिलीं.'
रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि यह वीडियो किसी एड शूट का है. हालांकि दिव्यांका ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शूटिंग की बात कही है. इस वीडियो को अमिताभ बच्चन और दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि इसे इंस्टाग्राम पर अब तक 10 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है.