दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ के लुक से हूबहू मिलती है दिल्ली में रहने वाले इस बुजुर्ग की शक्ल - gulabo sitabo

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इसी बीच एक फोटो वायरल हो रही है, जो कि पुरानी दिल्ली में रहने वाले एक बुजुर्ग की है. फिल्म में अमिताभ का लुक इस बुजुर्ग की शक्ल से हूबहू मिलती है.

amitabh bachachan look from gulabo sitabo has uncanny similarities with a men
Courtesy : Social Media

By

Published : Jun 13, 2020, 1:00 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था.

हालांकि कल यानि 12 जून को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में बिग बी मिर्जा के रोल में हैं. इस लुक के लिए उन्हें प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल करना पड़ा.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जो कि पुरानी दिल्ली में रहने वाले एक बुजुर्ग की है. अमिताभ का लुक इससे हूबहू मिलता है. दिल्ली के रहने वाले इस व्यक्ति की यह तस्वीर एक ब्लॉगर ने 2019 में क्लिक की थी.

ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अमिताभ के लुक के साथ उस व्यक्ति की फोटो को शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'ओह गजब, अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो का पहला लुक पुरानी दिल्ली के एक व्यक्ति की तरह है, जिसकी फोटो मैंने पिछले साल जनवरी में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उनका गमछा, दाढ़ी और चश्मा था. केरल के एक मित्र जो थॉमस ने मुझे इस बारे में बताया कि ये दोनों हूबहू मिलते हैं.'

Courtesy : Social Media

मिर्जा के लुक के बारे में डायरेक्टर शूजित सिरकार ने बताया था कि यह एक रशियन पोट्रेट से प्रेरित है. जिसे आर्टिस्ट ओल्गा लेरियोनोवा ने बनाया था.

Courtesy : Social Media

फिल्म 200 देशों और 15 भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.

फिल्म में अमिताभ मिर्जा के रोल में हैं जो अपनी पुरानी हवेली से बेहद लगाव रखता है. एक किराएदार बांके यानी आयुष्मान खुराना उस हवेली पर अपना अधिकार जमाने की कोशिश करता है और चाहता है कि मिर्जा जल्द से जल्द मर जाए. दोनों के बीच फिल्म में यही नोंक-झोंक दिखाई गई है.

शूजित सिरकार के निर्देशन में बनी 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को सोशल मीडिया पर लोग बहुत अच्छी तारीफों के साथ सराह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details