मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए 22 मार्च, 2020 को शाम 5 बजे पूरा देश तालियों की और थालियां बजाने की आवाज से गूंज उठा. जो जहां भी था वहां से उसने ताली बजाकर देश के जवानों और डॉक्टर्स की हौसला अफजाई की. इसी कड़ी में बॉलीवुड के कई सितारे अपने घरों की बालकनी और छतों पर तालियां और थालियां बजाते दिखाई दिए. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सहपरिवार घंटिया और तालियां बजाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के साथ अमिताभ ने लिखा, ''शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती, अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें हम उत्तम उज्ज्वल भारती'' ~ AB
एक्टर वरूण धवन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें वह अपने परिवार के साथ बालकनी में खड़े घंटी बजाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ वरूण ने लिखा, ''#JantaCurfew मैं इस वायरस से लड़ने वाले हीरोज को सलाम करता हूं. मेरी पीढ़ी के सभी लोग कृपया बड़ों की देखभाल करें. घर पर रहो, हम इससे लड़ेंगे. एकांत बनाए रखें. #SocialDistancingNow
बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चम्मच से पतीला बजा रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'एक बड़ा धन्यवाद उन हीरोज के लिए जो इतनी मेहनत कर रहे हैं और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं! 🙏🏼#JantaCurfew #vandemataram #IndiaFightsCorona'
एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो शेयर किया है और इस काम के लिए लोगों की सराहना की. वीडियो में एक्टर अपने घर की बाउंड्री पर खड़े होकर ताली बजाते नजर आ रहे हैं. अक्षय के साथ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी ताली बजाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं घर के बाहर कई सारे प्रशंसक खड़े हैं और वे भी इन स्टार्स के साथ इस काम को बेखूबी अंजाम दे रहे हैं.