मुंबईः अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन को उनके 72वें जन्मदिन पर बहुत याद कर रहे हैं क्योंकि वेटरन अभिनेत्री मौजूदा लॉकडाउन के बीच दिल्ली में फंसी हुई हैं. बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए अपनी भावनाओं को साझा किया.
कुछ ऐसा ही हाल मेगास्टार के बेटे अभिषेक बच्चन का भी है, उन्हें भी अपनी मां के जन्मदिन पर उनसे दूर रहना दुखी कर रहा है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग और ट्विटर पर लिखा, 'वह दिल्ली में घर पर हैं, नियंत्रित माहौल में और बिलकुल पूरा दिन उनसे बातचीत करने और स्थिति को लेकर चर्चा में बीत जाता है, तो हम एक साथ हैं.'
सीनियर बच्चन ने अपनी पत्नी को किए गए विशेज के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'आपने उनके लिए आभार व्यक्त किया और मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करता हूं कि आपने इतना प्यार दिया... थैंक्यू.'
अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की जिसमें वह बता रहे हैं कि लॉकडाउन के बीच दिल्ली में रह रही अपनी मां की उन्हें बहुत याद आ रही है.