मुंबईः अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पांच किलो वजन कम कर लिया है और यह उनके लिए कमाल की बात है.
अमिताभ अपने ब्लॉग में लिखते हैं, 'उन्होंने मुझे बताया कि पिछले कुछ दिनों से वजन में कमी है. सच. लगभग 5 किलोग्राम, जो कि मेरे लिए कमाल की बात है.'
मेगास्टार ने आगे जोड़ा, 'हल्का काम, नियंत्रित और बेहतर डाइट और घंटों का आराम बेहतर सेहत की ओर ले जाती है. कई बाहर के परिवार यह खबर जान कर खुश होंगे, अगर उन्हें सचमें चिंता थी. लेकिन यह भी जगजाहिर बात है कि उनका मेरे लिए प्रेम और सलाह काफी महत्वपूर्ण है और मैं उसे सीरियसली लेता हूं...'
अभिनेता ने 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है.
अमिताभ बच्चन ने कम किया 5 किलो वजन, ब्लॉग के जरिए शेयर की जानकारी - amitabh bahchan latest health update
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 5 किलो वजन कर लिया है. अभिनेता ने अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी फैंस के साथ शेयर की.
amitabh bachchan
पढ़ें- अमिताभ ने फैंस से हाथ जोड़कर मांगी माफी, ट्वीट कर बताई ये वजह
अभिनेता ने आगे लिखा, '.. और फिर छोटे से चीयर वाले उत्साह की में केबीसी के सेट पर एक तेजी.. इमेज थोड़ी बिखर गई है.. अ हम्म.. मैं कैमरे के लिए ज्यादा तेज था.'