अमित शर्मा बना रहे हैं स्पोर्ट्स बायोपिक, लीड रोल में होंगे अजय देवगन - अजय देवगन
हैदराबाद: बॉलीवुड में 'बधाई हो' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर अमित शर्मा एक और नई फिल्म के साथ तैयार हैं. जी हां, अमित एक स्पोर्ट्स बायोपिक लेकर आ रहे हैं जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म फुटबॉल पर आधारित होगी.
![अमित शर्मा बना रहे हैं स्पोर्ट्स बायोपिक, लीड रोल में होंगे अजय देवगन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2595008-1074-3786d79c-8362-4f31-b163-b829eb90ae4a.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय के लीड रोल वाली यह फिल्म साल 1951 से 1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम वर्षों पर आधारित है. इस फिल्म में अजय देवगन, सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाएंगे जो उस समय भारत की नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर थे.
मीडिया से बात करते हुए अमित ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई या जून में शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग आजकल ऐसी फिल्में काफी पसंद कर रहे हैं और ऐसी फिल्में अच्छी कमाई भी कर रही हैं. हालांकि जब उनसे सफल फिल्म की परिभाषा पूछी गई तो उन्होंने कहा कि सफल फिल्मों की कोई परिभाषा नहीं होती और सफल व्यक्ति को अपनी सफलता कंट्रोल में रखनी चाहिए.
गौरतलब है कि भारतीय फुटबॉल पर आधारित फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं.