पटना: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. हालांकि उनके कई फैंस इस मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं. 14 जुलाई को सुशांत की मौत को 1 महीना पूरा होने पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस बारे में एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि उन्होंने सुशांत के मामले में CBI जांच के लिए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. पत्र का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह की ओर से पप्पू यादव को जवाब भेजा गया है.
पप्पू यादव को भेजे जवाब में अमित शाह ने कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने संबंधित विभाग में आगे की कार्रवाई के लिए इसे भेज दिया है.
अमित शाह ने जवाब देते हुए लिखा है कि आपका पत्र दिनांक 16 जून 2020 को प्राप्त हुआ. जिसके माध्यम से आने युवा फिल्म अभिनेता स्वर्गीय स्वर्गीय सुशांत राजपूत की आत्महत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराए जाने का आग्रह किया है. आपके पत्र की विषय वस्तु कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से संबंधित है, अतः पत्र को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है.
सीबीआई जांच करने की मांग