अमित साध ने कंफर्म किया गर्लफ्रेंड एनाबेल से ब्रेकअप - अमित साध गर्लफ्रेंड एनाबेल ब्रेकअप
एक्टर अमित साध गर्लफ्रेंड एनाबेल से अलग हो चुके हैं. अमित ने खुद अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया.
मुंबई: अभिनेता अमित साध ने फिटनेस मॉडल और अपनी गर्लफ्रेंड एनाबेल डासिल्वा से ब्रेकअप की पुष्टि कर दी है.
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक जिम में मिले थे. उस दौरान अभिनेता जहां अपने एक असाइमेंट पर काम कर रहे थे, वहीं डासिल्वा बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थीं.
नए साल की छुट्टियों के तुरंत बाद ही ऐसी अफवाह फैलने लगी थी कि अमित साध ने खुद यह बात कही है कि दोनों अब एक साथ नहीं हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, 36 वर्षीय इस अभिनेता ने एक लीडिंग पोर्टल से ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए कहा, "यह बिल्कुल सच है. मैं सिंगल हूं और किसी का होने के लिए तैयार हूं."
दोनों के अलग होने की खबर अगस्त 2019 में ही आने लगी थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमित को विद्या बालन अभिनीत "शकुंतला देवी" में देखा जाएगा. यह फिल्म दिवंगत मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है.
इनपुट-आईएएनएस