मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और अभिनेता आमिर खान मुंबई स्थित एंटीलिया में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर गणेश चतुर्थी समारोह में इतने दिन बाद मिलने के लिए एक्साइटेड थे.
लंबे वक्त के बाद एक साथ नज़र आए काजोल और आमिर - Fanaa
गणेश चतुर्थी की धूम पूरी दुनिया में मची है. इसी बीच मुंबई स्थित घर एंटीलिया में मुकेश अंबानी के घर गणेश चतुर्थी समारोह का आयोजन था. जिसमें काजोल और आमिर काफी लंबे वक्त के बाद एक दूसरे से मिले.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर आमिर खान के साथ एक सेल्फी शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'आफ्टर सो लॉन्ग'. जहां आमिर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए, वहीं काजोल ने ब्लैक गोल्ड साड़ी में दिखीं. आमिर और काजोल को आखिरी बार 2006 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फना' में एक साथ स्क्रीन पर देखा गया था. दोनों सितारों ने 1997 की सुपरहिट 'इश्क' में भी साथ काम किया था.
काजोल और आमिर के साथ कई टॉप बॉलीवुड सितारों को अंबानी के घर पर गणपति समारोह में देखा गया. जिनमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, रेखा, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, करण जौहर और अदिति राव हैदरी भी शामिल थे.