दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special: मिस्टर परेफ्कशनिस्ट आमिर खान की कुछ ऐसी थी लव लाइफ..... - मिस्टर परेफ्कशनिस्ट आमिर खान

दंगल स्टार आमिर खान को जन्मदिन के मौ़के पर ढेरों शुभकामनाएं. आमिर खान इस साल 54 वर्ष के हो जाएंगे. आमिर लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. यही कारण है कि आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परेफ्कशनिस्ट कहते हैं.

Pic- Official Instagram Account

By

Published : Mar 14, 2019, 11:00 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के दंगल स्टार आमिर खान को जन्मदिन के मौ़के पर ढेरों शुभकामनाएं. आमिर खान इस साल 54 वर्ष के हो जाएंगे. आमिर लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. यही कारण है कि आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परेफ्कशनिस्ट कहते हैं. आइए जानते हैं आमिर के जन्मदिन पर उनके लव लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.....

Pic- Official Instagram Account

आमिर खान अपनी पहली सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज होने से पहले ही रीना दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे. दोनों के दो बच्चे भी हैं. 16 साल तक रीना दत्ता के साथ रहने के बाद आमिर ने उनको तलाक दे दिया और फिल्म डायरेक्ट किरण राव से शादी किया.

साल 2002 में आमिर ने रीना दत्ता को तलाक देने का फैसला किया था. रीना दत्ता ने भी आमिर को आसानी से तलाक दे दिया. आमिर को रीना दत्ता ने वुमननाइजर बताया था. 28 दिसंबर 2005 को आमिर ने किरण राव से शादी कर ली. आमिर और किरण का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है.

रीना दत्ता आमिर खान की बचपन की फ्रेंड थीं. रीना का घर आमिर के घर के बगल में ही था. इसके बाद धीरे-दीरे आमिर और रीना की दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों में से किसी को पता नहीं चला. ऐसा बताया जाता है कि रीना दत्ता के हिंदू होने की वजह से आमिर खान के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे.

इसके बाद आमिर और रीना ने अपने घर वालों और मीडिया से छुपाकर साल 1986 में शादी कर ली. आमिर और रीना का एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम जुनैद और बेटी का नाम इरा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details