हैदराबाद :बॉलीवुड के दंगल स्टार आमिर खान को जन्मदिन के मौ़के पर ढेरों शुभकामनाएं. आमिर खान इस साल 54 वर्ष के हो जाएंगे. आमिर लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. यही कारण है कि आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परेफ्कशनिस्ट कहते हैं. आइए जानते हैं आमिर के जन्मदिन पर उनके लव लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.....
आमिर खान अपनी पहली सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज होने से पहले ही रीना दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे. दोनों के दो बच्चे भी हैं. 16 साल तक रीना दत्ता के साथ रहने के बाद आमिर ने उनको तलाक दे दिया और फिल्म डायरेक्ट किरण राव से शादी किया.
साल 2002 में आमिर ने रीना दत्ता को तलाक देने का फैसला किया था. रीना दत्ता ने भी आमिर को आसानी से तलाक दे दिया. आमिर को रीना दत्ता ने वुमननाइजर बताया था. 28 दिसंबर 2005 को आमिर ने किरण राव से शादी कर ली. आमिर और किरण का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है.