हैदराबाद :आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर और ऑफिस पर सर्वे आज तीसरे दिन भी जारी है. विभाग ने दूसरे दिन तक सोनू सूद के छह जगहों पर सर्वे किया था. इधर, सोनू सूद के घर आयकर विभाग को देख एक्टर के फैंस बिफर गए हैं और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए हैं. सोनू के फैंस उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे.
एक फैन ने लिखा, मैं सोनू सूद के समर्थन में खड़ा हूं, आप नौजवानों के आदर्श हैं, हम आपके साथ हैं सर.' एक यूजर लिखता है, 'चिंता मत करो सर, मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा.' एक फैन ने सोनू को सपोर्ट करते हुए लिखा, असली हीरो संकट में हैं.'
वहीं, उनकी एक महिला फैन लिखती हैं, 'हैशटैग आई स्टैण्ड विद सोनू सूद, यह वाकई में बहुत दुखद है, हमने दोबारा साबित कर दिया कि जो लोग दूसरी की मदद करते हैं उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता है, यह निंदनीय है, कुछ भी हो मैं उनके साथ हूं.'
एक अन्य फैन लिखती हैं, 'लॉकडाउन से अब तक सोनू सूद ने कई जरूरतमंदों की निस्वार्थ मदद की है, हकीकत की जिंदगी में वह असली नायक हैं, आशा करती हूं कि हमें ऐसे और नायक मिले.'