न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे राजकुमार हिरानी!.... - फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी
न्यूयॉर्क में बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर से फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने मुलाकात की.
मुंबई : न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर से फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने मुलाकात की. आपको बता दें कि ऋषि कैंसर मुक्त हो चुके हैं, लेकिन वो अपनी एक सर्जरी का इंतजार कर रहे हैं.
इस बीच उनसे मिलने के लिए कई सेलेब्रिटीज पहुंच रहे हैं. हाल ही में जब उनसे मिलने हिरानी पहुंचे तो ऋषि ने इस मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए उनका धन्यवाद किया. राजकुमार हिरानी और ऋषि लंबे वक्त से अच्छे दोस्त हैं.
हिरानी के अलावा कई सेलेब्स हैं, जो ऋषि से मिलने पहुंचे हैं. कुछ वक्त पहले मुकेश अंबनी और नीता अंबानी ने भी ऋषि से मुलाकात की थी. ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने इस मुलाकात की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अंबानी दम्पति का शुक्रिया अदा किया था.
ऋषि का बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना बाकी है. ये सर्जरी जल्द ही की जाएगी. नीतू ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ लोग आपको तसल्ली और मानसिक शांति देने आते हैं. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया मिस्टर और मिसेज अंबानी.' इससे पहले शाहरुख खान, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी न्यूयॉर्क में ऋषि से मिलने पहुंचे थे.
कुछ वक्त पहले फिल्ममेकर राहुल रवैल ने फेसबुक पोस्ट पर इस बात का खुलासा किया था कि ऋषि कपूर को कैंसर है. राहुल रवैल ऋषि कपूर के दोस्त हैं. उन्होंने बताया था कि न्यूयॉर्क में करीब 8 महीनों के इलाज के बाद ऋषि पूरी तरह कैंसर मुक्त हो चुके हैं.