मुंबई :रंगों के त्योहार होली पर जहां पूरा देश रंगों और गुलाल से रंगा नजर आता है, वहीं भला अपना बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. बॉलीवुड भी होली के रंग में सराबोर होने को तैयार है. बी-टाउन में प्री होली पार्टी की शुरूआत भी हो गई है.
मुंबई में शुक्रवार शाम मुकेश अंबानी के यहां होली पार्टी में सितारों की महफिल जमी. इस पार्टी में सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. इस बार यह पार्टी ईशा ने अपने घर पर रखी थी. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पार्टी में मां नीता अंबानी, उनके भाई आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी पहुंचीं.
होली पार्टी में शामिल हुए सितारों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ पहुंचीं, तो वहीं उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ शिरकत की.
इस मौके पर निक और प्रियंका दोनों ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ है. प्रियंका ने व्हाइट कलर का सूट पहना था तो निक ने व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा.