दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर कल होगा लॉन्च - The Family Man season two

रोमांच से भरी अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का ट्रेलर कल लॉन्च होने जा रहा है. मनोज बाजपेयी, इस शो में श्रीकांत तिवारी के रोल में धमाकेदार वापसी की है.

द फैमिली मैन
द फैमिली मैन

By

Published : May 18, 2021, 3:37 PM IST

मुंबई : अमेजन प्राइम वीडियो अपनी प्रशंसित क्रिएटर जोड़ी-राज एंड डीके के साथ अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'द फैमिली मैन' के नए सीजन के साथ वापस लौट आए हैं. 'द फैमिली मैन' के नए सीजन का ट्रेलर कल लॉन्च किया जाएगा.

नए सीजन में, देश के सबसे प्यारे फैमिली मैन उर्फ श्रीकांत तिवारी उर्फ मनोज बाजपेयी ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन स्पाई थ्रिलर के साथ वापसी कर ली है.

इस बार, यह संघर्ष अधिक इंटेंस होगा क्योंकि न केवल वह अपने परिवार और अपने डिमांडिंग प्रोफेशनल लाइफ को संतुलित करने के लिए संघर्ष कर रहे है, बल्कि उसे एक नई नेमसिस 'राजी' (सामंथा अक्किनेनी) का भी सामना करना पड़ रहा है.

पुरस्कार विजेता अमेजन ओरिजिनल सीरीज के साथ दक्षिण सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं जो पद्मश्री मनोज बाजपेयी, प्रियामणि सहित तारकीय कलाकारों की टीम में शामिल हो गई हैं.

पढ़ें :-'मानसून शूटआउट' के बाद अमित कुमार की कायल हुईं राइमा

साथ ही शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर सहित जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी इस शो में नजर आएंगे. शो में तमिल सिनेमा के अविश्वसनीय कलाकार जैसे कि माइम गोपी, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, आनंदसामी और एन. अलगमपेरुमल शामिल हैं.

डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित, बहुप्रतीक्षित शो जल्द ही 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details