दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पुष्पा' अल्लू अर्जुन पर छाया 'काचा बादाम' का खुमार, बेटी को डांस करा शेयर किया वीडियो - अराह काचा बादाम

अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी अराह का वायरल सॉन्ग काचा बादाम पर डांस वीडियो साझा किया है. अल्लू के फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

allu arjun
अल्लू अर्जुन

By

Published : Feb 10, 2022, 12:15 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा-द राइज-पार्ट-1 और उसके गाने श्रीवल्ली, उं अंटावा और सामी ने देशभर में धूम मचा रखी है. सोशल मीडिया पर बच्चे बूढ़े, जवान सभी पुष्पा के गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ रहे हैं. इधर, अल्लू अर्जुन पर सॉन्ग काचा बादाम का हैंगऑवर हो गया है और उन्होंने अपनी बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी अराह का वायरल सॉन्ग काचा बादाम पर डांस वीडियो साझा किया है. इस वीडियो के साथ अल्लू ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरी छोटी बादाम आरहा'.

अल्लू के फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 22 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, अल्लू के फैंस और सेलेब्स भी इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं. बता दें, अल्लू अर्जुन के दो बच्चे हैं अल्लू अरहा और अल्लू अयान.

इससे पहले अल्लू की बेटी अराह ने पिता के कई दिनों बाद घर में आने का स्वागत किया था. इसकी एक तस्वीर भी अल्लू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर कर अल्लू ने लिखा था, अब्रॉड से 16 दिन के बाद सबसे प्यारा वेलकम, इस फोटो में फूल पत्तियों से welcome NaNa लिखा था.

बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर फायर लगा दी है. फिल्म बीते साल 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े.

वहीं, जब फिल्म हिंदी में रिलीज हुई, तो 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई. फिल्म पुष्पा में अल्लू के अभिनय और उनके डांस ने अभी तक धूम मचाई हुई है.

ये भी पढे़ं : 'गंगूबाई कठियावाड़ी' का पहला सॉन्ग 'ढोलीड़ा' रिलीज, गरबा कर छाईं आलिया भट्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details