हैदराबाद :स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा' का दूसरा गाना 'श्रीवल्ली' रिलीज हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. गाना 'श्रीवल्ली' एक ग्राफिकल सॉन्ग हैं. गाना 'श्रीवल्ली' में अल्लू अर्जुन का फनी डांस देखने को मिल रहा है. गाने को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. यह फिल्म दक्षिण भारत राज्य आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है.
फिल्म 'पुष्पा' का सॉन्ग 'श्रीवल्ली' बुधवार सुबह (13 अक्टूबर) रिलीज कर दिया गया है. गाने को सिंगर सिड श्रीराम ने गाया है. फिल्म में मशहूर संगीतकार देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक है. गाना 'श्रीवल्ली' के बोल गीतकार चंद्राबोस ने लिखे हैं. बता दें, इससे पहले फिल्म का गाना 'जागो रे' रिलीज हुआ था. गाना 'जागो रे' पांच भाषाओं में रिलीज हुआ था.
बता दें, फिल्म 'पुष्पा' दो भागों में डायरेक्ट की जा रही है. फिल्म का पहला भाग इस साल 17 दिसंबर के मौक पर तो दूसरा भाग अगले साल 2022 में रिलीज होगा. फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना होंगी.