हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिस्ट स्टार अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा: द राइज-पार्ट-1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान रच दिए हैं. हाल ही में फिल्म हिंदी में भी रिलीज हुई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए अब एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें साल 2020 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' अब हिंदी में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
बता दें, साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की 'पुष्पा' की अपार सफलता के बाद अब उनकी तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी डब वर्जन रिलीज किया जा रहा है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 'अला वैकुंठपुरमलो' को हिंदी में डब किया गया है और फिल्म के इस वर्जन को 26 जनवरी 2022 यानी गणंतत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 'अला वैकुंठपुरमलो' का डायरेक्शन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है.