दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉडीगार्ड्स के इस चूक पर भड़कीं आलिया, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी - आलिया भट्ट

सोशल मीडिया पर यूजर्स आलिया भट्ट की एक वीडियो को लेकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में आलिया अपने बॉडीगार्ड्स संग कुछ रुड विहेवियर अपनाते हुए दिख रही हैं.

बॉडीगार्ड्स के इस चूक पर भड़कीं आलिया, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

By

Published : Sep 19, 2019, 11:39 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:26 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों चर्चा में हैं. वह अपकमिंग मूवी 'सड़क 2', 'तख्त' और 'ब्रह्मास्त्र' की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स आलिया की एक वीडियो को लेकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. आलिया की इस वीडियो को बॉलीवुड कैमरामैन वीरल भिवानी ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया अपने बॉडीगार्ड्स संग कुछ रुड विहेवियर अपनाते हुए दिख रही हैं.

दरअसल, सामने आई आलिया की इस वीडियो में दिख रहा है कि आलिया अपने किसी शूट की लोकेशन पर पहुंचती है. आलिया जैसे ही कार से उतरती हैं तो वहां मौजूद बॉडीगार्ड्स भागकर आलिया की कार का दरवाजा खोलते हैं. कार से उतरते हुए आलिया ने मीडिया को देख मुस्कुराया और आगे की ओर बढ़ने लगीं.

इस दौरान एक बॉडीगार्ड अनजाने में आलिया के सामने आ जाता है और वह पपराजी आलिया को बचाने की कोशिश करता है. इस दौरान आलिया बॉडीगार्ड्स से पीछे रह जाती हैं. इस बात का जब गार्ड्स को अहसास हुआ तो वो तुरंत रुक गए और पीछे की ओर आए, लेकिन आलिया बॉडीगार्ड्स के इस चूक को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनपर बरसने लगीं.

बॉडीगार्ड्स के इस चूक पर भड़कीं आलिया, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

वीडियो में यह आसानी से देखा जा सकता है कि आलिया कैसे इस जरा सी चूक पर आलिया भड़क गईं. आलिया दोनों बॉडीगार्ड्स को आगे जाने के लिए कहने लगीं. वो बार-बार 'आप जाइए, नहीं आप ही आगे चले जाइए' कहते हुए दिखाई दी. इस दौरान आलिया का गुस्सा देखकर सभी लोग हैरान रह गए.

Alia yelled at bodyguards, fans called her illiterate

आलिया के इस बुरे बर्ताव को लेकर यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने इस बात को पॉइंट आउट करते हुए लिखा, 'जिस मीडिया और फैन्स के कारण वह आज स्टार हैं उन्हीं से यह ऐसे पेश आ रही हैं.' एक यूजर ने लिखा है कि पता नहीं अपने आपको क्या समझती है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'उन्हें थोड़ा तमीज से पेश आना चाहिए था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details