'कलंक' का ट्रेलर रिलीज, 'रूप' बनीं आलिया ने उठाया फिल्म की कहानी से पर्दा... - sonakshi sinha
आलिया भट्ट और वरुण धवन की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'कलंक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में फिल्म की कहानी की झलकियां नज़र आ रही हैं.
मुंबई: करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने खासा पसंद किया था. इसी कड़ी में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. टीजर की तरह ट्रेलर भी बेहद शानदार लग रहा है. जिसमें प्यार और नफरत का जिक्र करती फिल्म की कहानी की झलकियां नजर आ रही हैं.
2 मिनट 11 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत में रूप (आलिया) बताती है कि उनके गुस्से में लिए गए एक फैसले ने सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी. वह इसमें देव (आदित्य रॉय कपूर) से शादी करती हैं, जो पहले से सत्या (सोनाक्षी सिन्हा) के पति हैं. फिर आलिया और वरुण की लव स्टोरी दिखाई जाती है. बाद में ये आलिया, वरुण और आदित्य के बीच एक लव ट्राएंगल बन जाता है.
इस ट्रेलर में लीड एक्टर्स के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, कियारा आडवाणी, कुनाल खेमू और कृति सेनन की झलकियां भी दिखती हैं. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है.
बता दें कि ट्रेलर से पहले फिल्म के तीन गाने 'घर मोरे परदेसिया', 'फर्स्ट क्लास' और इसका टाइटल ट्रेक रिलीज हो चुके हैं. 'घर मोरे परदेसिया' में जहां आलिया और माधुरी के बीच सुरों का संग्राम दिख रहा है. वहीं, 'फर्स्ट क्लास' में वरुण धवन और कियारा आडवाणी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
टाइटल ट्रैक की अगर बात करें तो इसमें आलिया और वरुण की केमिस्ट्री के अलावा सोनाक्षी और आदित्य का भी प्यार दिख रहा है.
'कलंक' करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. यहफिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.