मुंबई :एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पिछली फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख पाने में नाकामयाब रही. इस फिल्म की असफलता से आलिया भट्ट का दिल भी टूट गया. कलंक एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी जिसमें आलिया भट्ट के अपोजिट वरुण धवन थे. ऐसे में उनके कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने उनका खूब साथ दिया और उनका मनोबल बढ़ाया.
आलिया भट्ट ने हाल ही में जियो ममी मूवी मेला, 2019 में शिरकत की. इस दौरान करण जौहर ने उनसे कलंक के बारे में बातें कीं. उनसे पूछा गया कि फिल्म की असफलतस से उन्होंने कैसे निजाद पाया. आलिया ने इस पर कहा- फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिस दिन फिल्म रिलीज हुई मुझे ज्यादा दुख नहीं हुआ. क्योंकि मैंने रिलीज के एक दिन पहले ही फिल्म देख ली थी.
इस दौरान मुझे अंदाजा हो गया था कि फिल्म का आगे क्या होने वाला है. मगर मैंने ये नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी बुरी तरह से फ्लॉप होगी. मैंने ये हमेशा सुना था कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो उसका अच्छा नतीजा मिलता है. कलंक के साथ ऐसा नहीं होने पर मेरा दिल टूट गया था.
आलिया ने आगे कहा कि ऐसे में रणबीर ने उन्हें दिलासा दी और कहा- तुम कड़ी मेहनत करती रहो. जरूरी नहीं है कि आपकी कड़ी मेहनत का नतीजा आपको उस समय ही मिल जाए. आपके आगे के जीवन में कभी भी आपकी मेहनत का फल आपको मिल सकता है. इस फिल्म में ना सही अगली फिल्म में आपको अच्छा नतीजा मिल सकता है. अब मेरा ध्यान अगली फिल्म की तरफ है.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म सड़क 2 है. फिल्म का निर्देशन उनके पिता महेश भट्ट कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट में संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हैं. फिल्म का पहला पार्ट साल 1991 में रिलीज हुआ था. फिल्म सुपरहिट रही थी. संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थे. अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म पहले भाग की तरह कमाल दिखा पाएगी या नहीं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2018 से ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें सामने आ रही हैं. दोनों कई इवेंट के दौरान साथ नजर आते हैं. आलिया और रणबीर ने ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. ये फिल्म 25 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी.