मुंबईः बॉलीवुड के लवबर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जो अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट किए जाते हैं, एक बार फिर साथ में नजर आए हैं. हाल ही में आलिया ने अपनी न्यू ईयर वकेशन से तस्वीर शेयर की, जिसनमें जोड़ी बीच सिर्फ भरपूर प्यार ही नहीं लेकिन दोनों का निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ पक्की वाली दोस्ती भी नजर आ रही है.
'गली बॉय' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'बेस्ट लड़के(और अच्छी लड़की).' स्ट्रैपलेस पिंक ड्रेस में आलिया क्यूट लग रही थीं और तमाशा अभिनेता अपनी ब्लैक टी-शर्ट के साथ फ्रेम ग्लासेस और बंडाना में काफी कूल लग रहे थे. और हां, निर्देशक इस फ्रेम के लिए शर्टलेस थे.
आलिया, रणबीर संग अयान ने मनाया परफेक्ट न्यू ईयर - आलिया-रणबीर का हैप्पी न्यू ईयर
आलिया भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और दोस्त अयान मुखर्जी के साथ नए साल का जश्न मनाया, अभिनेत्री ने अपने सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Alia Ranbir Ayan's perfect New Year vacay
पढे़ं- राजकुमार राव ने शेयर किया 'लूडो' में अपना फर्स्ट लुक, नहीं पहचान पाएंगे आप !
अभिनेत्री ने यह तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की.